
संगीता सिंह चौहान की रिपोर्ट
जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत तूमला में भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है ,जी हां हम आपको बता दे कि जिला पंचायत सदस्य,चिक चिकवा समाज के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विष्णु प्रसाद कुलदीप ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीला पंचायत जसपुर को अपने लेटर पैड में लिखा है कि ग्राम पंचायत तूमला में सचिव एवं सरपंच द्वारा 14वें वित्त की राशि को बिना काम किए फर्जी तरीके से फर्म का बिल लगाकर आहरण की गई है जिस के संबंध में ग्राम पंचायत तुमला के उपसरपंच जॉन केरकेट्टा व अन्य पंचों के द्वारा मुझे दिनांक 23/03 /2020 को ज्ञापन दिया गया है कि ग्राम पंचायत तुमला के सरपंच व सचिव के द्वारा बिना कार्य किए राशि का आहरण किया गया है छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य (सामग्री तथा माल क्रय विक्रय) नियम 2013 का पालन नहीं किया गया है उनके द्वारा ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी,कैलाश ट्रेडर्स, साव ट्रेडर्स , भाग्यलक्ष्मी एवं जे के मेडिकल फरसाबहार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान का बिल लगाकर राशि आहरण की गई है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उपरोक्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्टॉक पंजी व ग्राम पंचायत के स्टॉक पंजी का मिलान किया जाकर जांच किया जाना न्यायोचित होगा इस मामले की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फरसाबहार जिला जसपुर छत्तीसगढ़ व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से नहीं कराया जाना है इस प्रकरण की जांच जिला पंचायत जसपुर के अधिकारी से या अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार जिला जसपुर छत्तीसगढ़ से कराई जाए। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जावे एवं कार्यवाही की सूचना आवेदक को भी दिया जाए।
अब ऐसे में देखना ये होगा कि विष्णु प्रसाद कुलदीप के इस आवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर की आगे की क्या प्रतिक्रिया होगी ? उपसरपंच जॉन केरकेट्टा एवं पंचों द्वारा लगाए गए सरपंच,सचिव के विरुद्ध आरोप की सही जांच होगी ?क्या होगा आगे सचिव ,सरपंच निर्दोष पाए जाएंगे या फिर सरपंच ,सचिव पर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाएंगे और अगर सिद्ध हुए हो क्या होगा अंजाम ,क्या होगी शासन और प्रशासन की आगे की प्रतिक्रिया ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040