
जशपुर/जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले पत्थलगांव विकाश खंड के ग्राम पंचायत बनगांव में अनोखा ,अद्वितीय पंचायती राज देखने को मिल रहा है , यहां सरपंच कोई और है और कार्य कोई और कर रहा है जी हा हम बात कर रहे है जशपुर जिला के अन्तर्गत विकाश खंड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बनगांव की जहा की सरपंच है श्रीमती अंजू तिर्की जिनको ग्राम वासियों ने सरपंच के रूप में चुना है ।सूत्रों से पता चला है कि श्रीमती अंजू तिर्की पढ़ी लिखी है और ग्राम के विकाश कार्यों को अच्छे से कर सकती है मगर यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है ।सरपंच पति श्री दिलीप तिर्की द्वारा पंचायत का कार्य किया जा रहा है । हम आपको बता दे कि श्री दिलीप तिर्की पेसे से शिक्षक है और जैसा कि आप सभी जानते है इन दिनों कोरोना महामारी के चलते स्कूलों की छुट्टियां चल रही है ,ऐसे में श्री दिलीप तिर्की स्कूल छोड़ पंचायत संभाल रहे है । पंचायत राज अधिनियम का धज्जियां उड़ाते साफ नजर आ रहे है ।अपनी पत्नी की शीट पर बैठकर कार्य किया जा रहा है ।क्या कल को सरपंच श्रीमती अंजू तिर्की दिलीप तिर्की की जगह स्कूल में पढ़ाने भी जाएंगी ?जैसा कि सूत्रों से पता चला है कि श्रीमती अंजू तिर्की पढ़ी लिखी है तो क्या शासन श्रीमती अंजू तिर्की को स्कूल में पढ़ाने की अनुमति देगा ?दोनो पति पत्नी क्या अपना कार्य एक दूसरे से बाट सकते है? निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पति ,भाई ,पिताजी एवम् सगे संबंधियों को दूर नहीं किया जाता है तो पंचायत में विकाश कार्यों को संपादित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । जब इस बात की जानकारी पत्थलगांव विकाश खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी आर भगत से लेना चाहा गया तो उल्टा पत्रकार से सवाल करने लगे की आपको क्या लगता है ?स्कूल का कार्य कर रहा है बस हमको कोई प्रॉब्लम नहीं अगर पंचायत संभाले ।सारी बात से अनभिज्ञ होकर कहा गया कि हवा में बात कर रहा है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि विकाश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ही ऐसा करवाया जा रहा है।साथ ही न तो बनगांव पंचायत में सही मात्रा में लोगों को मिट्टी तेल मिल रहा है और न ही यहां सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है।
वहीं जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैकरा द्वारा कहा गया कि मामले की जांच होने की बात कही।
अब देखना ये है कि उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाया जाता है?या फिर खुलेआम पंचायत राज अधिनियम का उल्लंघन करते आए दिन सरपंच पति देखे जाएंगे?
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040