
गंदी राजनीति की बलि के भेंट चढ़ी दुकाने , एस ई सी एल चिरमिरी बना राजनीतिक कठपुतली


अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी)कोरिया जिले के एसईसीएल चिरिमिरी क्षेत्र के डोमनहिल स्थित जेट हॉस्टल के के करीब अवैध निर्माण कर बनाए गए दुकान पर फिर से चला शासन प्रशासन का बुलडोजर
कुछ दिन पूर्व ही एस ई सी एल चिरमिरी के कुरासिया उप क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर डोमनहिल स्थित गेस्ट हॉस्टल के करीब 13 दुकानों में से तीन दुकानों को बुलडोजर लगवा कर शासन प्रशासन की मौजूदगी में गिरा दिया गया था जिसे लेकर चिरमिरी क्षेत्र में काफी राजनीतिक माहौल में गहमा गहमी देखने को मिली भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए। भाजपा मंडल चिरमिरी के द्वरा मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि बचे हुए दुकानों पर अगर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है तो हम बाध्य होकर इसके लिए हम एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।दिए गए समय अवधि पूरा होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर कुछ दिन पूर्व भाजपा मंडल चिरमिरी के द्वारा मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के दौरान मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी ने 10 दिवस के अंदर ही दुकानों पर कार्यवाही करने की बात कही थी। इसे देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने शासन प्रशासन से सहयोग लेकर शेष बचे हुए दुकानों पर भी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। कार्यवाही के लिए बचे हुए 13 दुकानों को यथाशीघ्र खाली करने का निर्देश दिया गया था खाली ना करने के पर जैसी स्थिति पर दुकान रहेगी उसी स्थिति पर दुकान पर कार्यवाही की जाने की सूचना दी गई थी। आज सुबह शासन-प्रशासन के अमले की मौजूदगी में बचे हुए अवैध निर्मित दुकानों पर भी बुलडोजर चलवा कर उसे भी धारा सही कर दिया गया। गौरतलब हो कि एसईसीएल द्वारा कराई गई इस कार्यवाही से लगता है कि सदियों से सोया हुआ एसईसीएल अब जागता हुआ नजर आ रहा है देर से ही सही अवैध निर्माण पर कार्यवाही तो हुई

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040