
बस्सू की रिपोर्ट

कोरिया(पटना)बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम बैकुंठपुर कोरिया आगमन पर छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ कोरिया के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया संघ ने संसदीय सचिव महोदय का सौजन्य स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन बहाली करने हेतु अपील की उन्होंने सौहार्द पूर्ण वातावरण में संघ को अपने सरल सहज अंदाज एवं मुस्कुराते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जो आप लोगों ने मुझे ज्ञापन दिया था मैंने उसे बड़े सम्मान के साथ प्रेषित कर दिया है और मैंने स्वयं गुरुजनों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन जो 2004 से पेंशन बंद को चालू करने की बात कही है मुझे मेरी सरकार पर गर्व है आप सभी की जायज मांग अवश्य पूरी होगी हमारी सरकार की घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख है । संघ ने इस स्वागत सत्कार के माध्यम से अपनी पेंशन बहाली की मांग के प्रति पूरी तरह आशान्वित है इस अवसर पर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ तिवारी प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक गुप्ता जिलाध्यक्ष कोरिया बृज नारायण मिश्रा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीमती दीपिका चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बलजीत कुर्रे सचिव चेतन कश्यप संजय ठाकुर वीरेंद्र जायसवाल बालकराम राजवाड़े कैलाश प्रसाद यादव खडगवा राजेश गुप्ता फिरोज खान सीताराम राजवाड़े विनोद जायसवाल इत्यादि संघ के पदाधिकारी उपस्थित थेl

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040