
पटना बैकुंठपुर कोरिया
, बस्सू पटना
छठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैकुंठपुर कोरिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)व नेहरू युवा केन्द्र बैकुंठपुर के जिला युवा समन्वयक पवन कुमार के निर्देशानुसार कोरिया जिले के पांचों विकासखंड में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने योग दिवस कार्यक्रम किया गया। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुऐ आयुष मंत्रालय व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के निर्देशानुसार किया गया। जिसमे नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजीव साहू ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है,योग जीवन में एक संतुलन बनाने के लिये है इसीलिए आप को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये,योग दिवस 21 जून 2015 से मनाया जा रहा है जिसकी पहल 27 सितम्बर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी।इस योग कार्यक्रम के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युव स्वयंसेवक आरती विश्वकर्मा, मीरा देवांगन, कामेश पटेल,सत्यनारायण सिंह,विकास कुमार साहू,अनुराग नामदेव,लाला लालपत प्रजापति,मधु दिवान,साधना सिंह,मनीष साहू,मनोज कुमार व युक्ति मंडल अध्यक्ष सुनीता के द्वारा अपने अपने विकासखंड में कराया गया

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]