
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया/3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के दिन कोरिया जिला के बैकुंठपुर जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह के द्वारा बैकुंठपुर कार्यालय में दिव्यांग दिवस मनाया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह के द्वारा विकलांगों को श्रीफल और यूडी आईडी कार्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें सौभाग्यवती सिंह जनपद पंचायत बैकुंठपुर अध्यक्ष ने कहा कि विकलांगों को शासन के द्वारा सभी सुविधाओं को दिलाने में जितना भी प्रयास करना होगा तो हमेशा करती रहूंगी साथ ही विकलांग दिवस की इस अवसर पर सभी विकलांगों को हर संभव मदद का प्रयास करने को कहा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040